बछरावां थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय बृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म

0
615

रायबरेली- जहां प्रदेेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है वहीं रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शर्मसार कर देने वाली एक और घटना सामने आई है। 64 वर्षीय बृद्ध महिला के साथ बलात्कार के साथ ही चाकू की नोक पर उसके जेवरात लूटने की घटना सामने आयी है। पीड़िता को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर कर इलाज कराया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लिया है।
जानकारी के मुताबिक बछरावां थाना क्षेत्र के गौतमन खेड़ा गांव का रहने वाले नशेड़ी नन्हा ने शुक्रवार को पड़ोस के गांव की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला को मदद के बहाने रायबरेली पुलिस अधीक्षक के यहाँ ले जाने के लिए निकला था, बुजुर्ग महिला का कुछ गांव के लोगो से जमीन का विवाद चल रहा था उसी के मामले में महिला को अपने साथ ले गया था बाद में लौटते समय घर वापस जाने में अंधेरा हो गया था पीड़ित महिला की माने तो रास्ते मे आरोपी ने शराब भी पी और फिर साइकिल में बैठाया रास्ते मे गांव के किनारे शारदा नहर के पास उसे गिरा दिया और उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसके गले में चाकू मारकर उसके 4 हजार रुपये व पहने हुए जेवरात लूटकर फरार हो गया बाद में बुजुर्ग महिला को होश आया तो किसी तरह हाथ पैर छुड़ा कर लड़खड़ाते हुए गांव पहुंची सूचना पर पहुंची डॉयल 100 ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां पहुंचाया जहां पर उसकी हालत नाजुक  देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया ।वही घटना को गंभीरता से लेते महराजगंज क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, कार्यवाही की जा रही है। बताते चलें कि बछरावां थाना क्षेत्र में दो दिन के अन्दर ये दूसरी घटना है। एक दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के एक बहशी दरिन्दे ने 7 वर्षीय मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला था।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here