महराजगंज,रायबरेली । क्षेत्र के सुजातगंज मैदान में चल रहे अंडर 19 इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । टूर्नामेंट के फाइनल मे पहुँची खैरहना क्रिकेट क्लब एवं महराजगंज क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला । फाइनल मैच का टॉस खैहराना क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का लक्ष्य दिया वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने सफलता पूर्वक लक्ष्य का पीछा कर मैच जीता । इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तानों को नगद धनराशि प्रदान कर हौसला अफजाई की । टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अंकित यादव को दिया गया । फाइनल मैच की समाप्ति पर जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा कि अंडर 19 इंडियन प्रीमियर लीग क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है जहां क्षेत्र की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अपने खेल के माध्यम से कर सकते हैं । वही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रेस क्लब संरक्षक अनिल जायसवाल ने कहा की आधुनिक युग में स्वच्छ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है । इस मौके पर ओसामा कुरैशी , अकरम कुरैशी , नजरूल , जीशान , राधेरमण त्रिपाठी , जैनुलआब्दीन आदि मौजूद रहे ।
महाराजगंज से न्यूज प्लस संवाददाता टी पी यादव की रिपोर्ट।