कहीं किताब से तो कहीं पूछकर हुई नकल

0
114

अमेठी : परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। परीक्षा के दौरान भी छात्रों की उपस्थिति पंजीकृत छात्रों की अपेक्षा में कम रही। पहले दिन काफी अव्यवस्था के बीच परीक्षा की शुरुआत हुई। कहीं किताब से तो कहीं पूछकर छात्र-छात्राएं नकल करती नजर आई। जिले के हर कोने व सरकारी स्कूल में एक सी ही तस्वीर कमाबेश दिखाई पड़ी। कई स्कूलों में तो बाटे गए प्रश्न पत्र तक गलत थे। पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षाएं हुई। बच्चों को जमीन पर बैठकर परीक्षाएं देनी पड़ीं।
गौरीगंज बीआरसी व कटरालालगंज प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। बाजारशुकुल संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा को नकल विहीन एबीआरसी ग्रुप के साथ ही संकुल प्रभारियों को भी सौंपी गयी है। परीक्षा प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पाकर बच्चों बच्चों में जो उत्साह दिखा उससे ऐसा लगा जैसे वह इसका लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि वार्षिक परीक्षा शातिपूर्ण वातावरण में चल रही है। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। फु रसतगज प्राथमिक विद्यालय भदैय्या महमूदपुर प्रथम पाली हिन्दी 168 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सिंहपुर विकास क्षेत्र के 104 प्राथमिक और 29 पूर्व माध्यमिक स्कूलों के नौनिहालों ने वार्षिक परीक्षा दी। पहले दिन कक्षा एक में हिंदी मौखिक व कक्षा 2 से 8 तक के परीक्षार्थियों ने लिखित हिंदी, शारीरिक शिक्षा और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा दी। जगदीशपुर क्षेत्र में नकल देखने को मिली। किताबों के सहारे परीक्षार्थी परीक्षा देते दिखाई पड़े।

अमेठी से न्यूज प्लस ब्यूरो वहीद अब्बास नकवी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here