दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कृत्रिम उपकरण किए गए वितरित

0
101

श्रावस्ती : बेसिक शिक्षा राजमंत्री अनुपमा जायसवाल ने,बिकलांगो ,दिब्यांग को ट्राई साइकिल व अन्य कृतिम अंगो के लिए वितरण किये।सदभावना के वालेंटियर उन्हें ट्राई साइकिलों का वितरण किया ।कार्यक्रम दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया था ,आज पहली बार मिनिस्टर को सुनने का अवसर मिला।हमने इंदिरा हृदयेश व मीनाक्षी नटराजन को सुना था, इन्हें सुनने के बाद सभी बौने दिखे।अपने सम्बोधन में बैदिक विज्ञान के पुरोधा दिव्यांग अष्टावक्र का महराज जनक का गुरु बनने या दृष्टि बाधित रामभद्राचार्य द्वारा 120 पुस्तकों को लिखने से लेकर ,एक पैर की विश्व विख्यात नृत्यांगना सुदा चंद्रा की जब वे चर्चा करते हुए ,इच्छाशक्ति को लक्ष्य से जोड़ने की बात कही ,कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम सेवा देने गए वालेंटियर्स के साथ अलग से फोटो खिंचवाई तथा श्रावस्ती की जिस धरती से अपने राजनीति का अलिफ उन्होंने शुरू किया था , उनकेउसी गृहग्राम कथरा में वहां के लोकप्रिय जिलाधीश के साथ ,सायंकालीन मजदूर चौपाल के मेरे न्योते को स्वीकारा और चाय की मेज पर सदभावना संस्था के प्रयासों की तारीफ की ।,बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिलाकार्यक्रम अधिकारी,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,कौशल विकाश के जिला प्रबन्धक खजांची यादव व मेजवान दिव्यांग कल्याण अधिकारी के साथ,नगर मजिस्ट्रेट व काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।

प्रेम चन्द जायसवाल न्यूज़ प्लस संवाददाता श्रावस्ती

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here