अगर पुलिस सचेत होती तो रुक सकता था मधुपुर का खूनी संघर्ष

0
152
अमेठी-जमीनी विवाद में मधुपुर में हुई मारपीट के बाद तिलोई क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिह व तिलोई उपजिलाधकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को गम्भीरता से लेते हुए विवादित जमीन पर रखे हुऐ ईंट पत्थर गिटटी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। लोगों का कहना है कि मधुपुर नवावा काण्ड में मोहनगंज पुलिस अगर सतर्क होती तो शायद चार लोगों पर प्राण घातक हमला न होता।

11नवम्बर को दोनो समुदाय के बीच कहासुनी होने के बाद भी मोहनगंज पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नही लिया परिणाम यह नही निकला की 14 नवम्बर को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धावा बोल दिया। जिसमें धर्मेन्द्र सिह,चन्द्रावती व अमरबहादुर सिह व पिन्टू सिंह सहित घायल हो गये इलाज जिला जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। विवाद के बाद मौके पर पहुंचे सीओ तिलोई डॉ बीनू सिह ने मोहनगंज पुलिस को शख्त निर्देश देते हुए निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है।

न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here