भव्य होगा गणतन्त्र दिवस का आयोजन, 3 दिनों तक जगमगायेगा नगर, अच्छी सजावट पर प्रशासन करेगा सम्मानित

0
85

अमेठी (जायस)- उपजिलाकारी तिलोई ने पत्रकारों और समाजसेवियों की पांच सदस्यीय मूल्यांकन दर की की घोषणा है। एसडीएम ने कहाकि इस बार गणतंत्र दिवस खास होगा नगर के विभिन्न चौराहों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से 3 दिनो तक लगातार विशेष सजावट होगी चिन्हित चौराहों पर सजावट करने वाले जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को प्रशासन सम्मानित भी करेगा सजावट स्थलों का मूल्यांकन हेतु SDM तिलोई ने पत्रकारों व समाजसेवियों के 5 सदस्ययी मूल्यांकन दल की भी घोषणा की है। मंगलवार की शाम एसडीएम तिलोई डॉक्टर अशोक कुमार शुक्ला ने नगर में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक सजाए जाने के लिए नगर पालिका में सभासदों और प्रबुद्ध नागरिकों की विशेष बैठक की बैठक में सर्वसम्मति से तय पाया कि नगर के पांच चौराहों आबिलिक तिराहो पर गणतंत्र दिवस व यूपी दिवस के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया जाएगा और सजावट की स्क्रीम तिरंगा होगा जिन 5 स्थलों को जगमगाने का संकल्प लिया गया है उनमें बस अड्डा चौराहा, महिला अस्पताल , कजियाना तिराहा, खरका तिराहा और वहाब गंज नवगजी चौराहा को शामिल किया गया है यह सजावट गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से 27 जनवरी तक जारी रहेगी सजावट की जिम्मेदारी सभासदों और नगर के व्यापारियों को सौंपी गई है उपजिलाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार शुक्ला ने सजावट के मूल्यांकन के लिए 5 सदस्ययी व पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों की मूल्यांकन दल की भी घोषणा की है सबसे अच्छी सजावट को प्रशासन सम्मानित करेगा बैठक में पालिका अध्यक्ष महेश कुमार सोनकर भाजपा नेता अशोक कुमार मौर्य सभासद शकील इदरीसी मोहर्रम अली मोहम्मद मेराज निजामुद्दीन सद्दाम इसरार अहमद सभासद संदीप सोनकर सभासद अशोक कुमार राम मोहन शुक्ला अनीस अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here