ऋण अदायगी की नोटिस देखकर सदमें से किसान की मौत
×××××××××××××××××××××××××××××××××
रायबरेली- जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कसना गाॅव में किसान राम प्रकाश 60 वर्ष पुत्र दयाराम द्वारा बैंक से लिए गए ऋण की समय पर अदायगी न कर पाने की स्थिति में बैंक से ऋण अदायगी करने का नोटिस मिलते ही कृषक गश खाकर गिर पड़ा जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आरोप है कि बैंक से नोटिस लेकर आये बैंक कर्मचारी आनन फानन में मौके से रप्फू चक्कर हो गए। जब तक कृषक के परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी फूलकली एवं पुत्र विजय ने बैंक कर्मचारियों पर अभद्रता करने व धमकाने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर क्षेत्र लोगों में बैंक कर्मचारियों के प्रति गहरा आक्रोश है। बताते हें कि कृषक रामप्रकाश ने बछरावां स्थित एक बैंक से वर्ष 2016 में खेती के लिए ऋण पर पम्पी सेट लिया था। माली हालत होने के कारण समय पर ऋण की किस्त नही जब कर पाया था।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही/विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट