पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डलमऊ पुलिस ने विभिन्न जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर अलग अलग जगहों पर 25 लीटर शराब के साथ 5 लोगो पर कार्यवाही की है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ पुलिस ने जहानामउ निवासी क्रांतिलाल, गोकुल निवासी सराय दिलावर, रामभरोसे निवासी शंकर नगर मुराइबाग, सुनील कुमार व रामलोचन निषाद निवासी शेरन्दाजपुर डलमऊ को अलग अलग स्थानों पर 25 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा, डलमऊ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए लोगो पर कार्यवाही की जा रही है, क्षेत्र में अवैध शराब पर छापेमारी कर अन्य लोगो पर भी कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट







