मार्ग दुर्घटनाओ में एक की मौत,दो घायल

0
12

रायबरेली—बुधवार को दोपहर अलग अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक स्कूली छात्रा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।वही मृतक युवक के शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने  बगहा के पूर्व ग्राम प्रधान की तहरीर पर वाहन वहाँन  चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चार पहिया वाहन को हिरासत में लिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बगहा स्थित एनिमल ब्रीडिंग सेंटर के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो युवको की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही डस्टर गाड़ी संख्या यूपी 72एबी 7047 से हो गई।जहा घटना स्थल पर ही संतलाल पुत्र प्रह्लाद30 निवासी जगतपुर लालगंज बैसवारा  की मौत हो गई।जबकि उसी गांव का साथी युवक जय शंकर पुत्र रविशंकर 30को तत्काल पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहाँ हालात गम्भीर होने पर घायल युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।दोनों युवक अपने घर से एक ही बाइक से सवार होकर प्रतापगढ़ की तरफ किसी काम से जा रहे थे।पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।

वही एक अन्य मार्ग दुर्घटना में स्कूली छात्रा अंकिता यादव(7 )पुत्री अरविंद पूरे चोपाई का पुरवा विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी।तभी ऊंचाहार की तरफ तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने बसन्तगंज स्थित पुल के समीप टक्कर मारकर छात्रा को घायल कर दिया।परिजनों ने घायल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत नाज़ुक होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि बगहा के पूर्व ग्राम प्रधान की तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here