पुलिस ने बैंको में की चेकिंग

0
18

रायबरेली-(डीह)
बकरीद त्यौहार को देखते हुए डीह पुलिस ने क्षेत्र के बैंकों के अंदर भीड़ के मद्देनजर बैंको में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे बैंको के बाहर खड़े वाहनों की तलाशी ली गई एवं बैंकों में फर्जी बैठे लोगों से पूछताछ कर बैंक से बाहर निकाला गया।
डीह थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने क्षेत्र के क़स्बा डीह में बैंक ऑफ़ बड़ौदा डीह, ग्रामीण बैंक डीह, स्टेट बैंक मऊ, बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोधवारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा खेतौन्धन, बैंक में भीड़ को देखते हुए संदिग्ध व फर्जी लोगों की सघन तलाशी ली गई। जिसमें कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर बैंक के बाहर भेजा गया व वाहनों की डिग्गी आदि खोलकर देखा गया।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए उमेश चौरसिया की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here