अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं : धीरेन्द्र बहादुर

0
92

डलमऊ/रायबरेली—

एडीएम व एसडीएम की मौजूदगी में बांटे गए ऋण मोचन प्रमाण पत्र

प्रदेश की भाजपा सरकार अपने हर एक वादे को पूरा करेगी और जो बाद में भाजपा ने चुनाव के पहले जनता से किए थे उन पर कार्य करना सरकार ने शुरू कर दिया है उक्त बातें डलमऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कही,
बुधवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराई बाग कस्बे में एक इंटर कॉलेज में आयोजित ऋण मोचन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की तरफ से डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में माफ किए गए बारह करोड़ छत्तिस लाख के ऋण मोचन प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता विनीत त्रिवेदी ने किया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  बोलते हुए स्थानीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है और आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर काम किया जाएगा,
ऋण मोचन योजना के तहत डलमऊ तहसील क्षेत्र के 2 हजार 61 किसानो के 12 करोड़ 36 लाख रुपए को माफ कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार प्रजापति, उपजिलाधिकारी डलमऊ प्रदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता, नायब तहसीलदार पुष्पक, भाजपा नेता रामसुमेर लोधी,जेपी सिंह, मनोज मिश्र, केके यादव सहित बड़ी संख्या किसान व भाजपाई मौजूद रहे।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here