सीएचसी शिवगढ़ में किया गया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ

0
222

रायबरेली,शिवगढ़-शासन के निर्देश पर बाल एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिवगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ जिला पंचायत प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर,नन्हे मुन्हे बच्चों को माला पहनाकर किया गया। श्री भदौरिया ने कहा की निश्चित रुप से बाल स्वास्थ्य पोषण माह नौनिहालों के लिए वर्दान साबित होगा, आजादी के 7 दशक बाद भी ग्रामीण अंचल के अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते है लिहाजा वे उचित देख रेख केअबाव में तरह तरह की संक्रामक बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। सीएचसी अधीक्षक डा0 एलपी सोनकर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 9 दिसम्बर से 10 जनवरी 2018 तक चलाया जाना है। जिसमें आशा बहू के सहयोग से एएनएम द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी। जच्चा-बच्चा को दिए जाने वाले पोषण में आयोडीन नमक की टेस्टिंग की जायेगी, बच्चों का वजन कराया जायेगा। वहीं एएनएम द्वारा बच्चों के माता-पिता को उनके स्वास्थ्य लाभ के टिप्स दिए जायेंगे। बाॅल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम के तहत आशा बहू एवं एएनएम क्षेत्र के 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों के घर जाकर जायेंगे। जिनकी माॅनीटरिंग बीपीएम सपना सिंह द्वारा की जायेगी। इस मौके पर डा0 प्रवीण कुमार पाल, डा0 पूनम शर्मा, कामिल परवेज,डा0 तरन्नुम निशा, डा0 अनुराग तिवारी, फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला, रामराज,रामसुमिरन, ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह,रामराज सिह,रायपुर नेरुआ प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत आदि लोग उपस्थित रहे।रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here