बीएसएनएल का नेटवर्क फेल,उपभोक्ता परेशान

0
39

डीह/रायबरेली—बीएसएनएल के नेटवर्क ध्वस्त होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बीएसएनएल धारक सरकारी विभागों में है। जहां इमेरजेंसी में पुलिस विभाग का सरकारी नंबर भी नही लगता। पिछले छः माह से बीएसएनएल की सेवाएं गड़बड़ चल रही थी। नेटवर्क बना परंतु अब   इनकमिंग और आउटगोइंग बन्द हो गई है। उपभोक्ता परेशान रहते है पर फोन नही लगता।

भारत संचार निगम लिमिटेड एक्सचेंज डीह से बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को दी जाने वाली नेटवर्क एक माह से ध्वस्त हो गया है। बीएसएनएल उपभोगताओं के मोबाइल में नेटवर्क तो रहता है । परंतु इनकमिंग और आउटगोइंग पूर्णतया बन्द हो गया है। जिससे उपभोगताओं में नाराजगी है। सैंकड़ो उपभोगताओं ने अपने बीएसएनएल नम्बरों को पोर्ट करा दिया है। लेकिन गंभीर परिस्थियों में लोग सरकारी सीयूजी जैसे डायल 100, थाना डीह आदि का नंबर पर फोन करें तो लगता ही नही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मो इसरार बीडीसी, अबूबकर, प्रमोद अग्रहरि, सतेंद्र सिंह, राजेश अग्रहरि, रघुनाथ शरण सिंह, मनोज सिंह चौहान, सुनील जायसवाल, विनोद अग्रहरि, शाहिद अली, अबरार अहमद, जुनेद अंसारी ब्यापार मंडल अध्यक्ष, डॉ सलोनी, सोनू ज्वेलर्स आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों से जल्द नेटवर्क सही कराने की मांग की है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए उमेश चौरसिया की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here