डलमऊ,रायबरेली । निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन जी तोड़ मेहनत करने में जुटा हुआ है डलमऊ नगर पंचायत चुनाव में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने चुनाव प्रचार सामग्री के साथ एक प्रत्याशी व उसके समर्थक को पकड़ने के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने तैनात तहसीलदार पुष्पक को सूचना मिली की डलमऊ के 1 वार्ड के सभासद प्रत्याशी के पति की डलमऊ मुराई बाग मुख्य मार्ग पर सरकारी शराब का ठेका है सूचना मिली कि उक्त शराब के ठेके पर देसी जाने वाली शराब के साथ लोगों को चुनाव प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है नायब तहसीलदार ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर छापा मारते हुए चुनाव प्रचार सामग्री मौके से बरामद कर ली जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार पुष्पक ने बताया की मौके पर से चुनाव प्रचार सामग्री मिलने के बाद डलमऊ कोतवाली में अशोक कुमार पुत्र स्व रामबरन व सभासद प्रत्याशी विजय लक्ष्मी पत्नी भीम जायसवाल निवासी शेरन्दाज पुर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है जो भी प्रत्याशी या उनके समर्थक आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा की रिपोर्ट।