सरदार पटेल हम सब के लिए आदर्श हैं :एसडीएम
~*~~~~~*~~~~~~~~~*~~~~~~~~*~
डलमऊ(रायबरेली)-डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विभिन्न स्कूलो में धूमधाम से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी,
डलमऊ तहसील सभागार में नायब तहसीलदार पुष्पक ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण कर सरदार पटेल को याद किया इस दौरान बोलते हुए नायब तहसीलदार पुष्पक ने कहा कि सरदार पटेल जी हम सब के लिए एक आदर्श हैं, पटेल जी ने अपने जीवन में सैकड़ो ऐसे कार्य किये जिनकी वजह से उनको लौह पुरुष की उपाधि दी गयी,
नायब तहसीलदार ने कहा की बारडोली सत्याग्रह में इन्होने लोगो को कर ना देने के लिए प्रेरित किया और एक बड़ी जीत हासिल की जहाँ से इन्हें सरदार की उपाधि मिली , असहयोग आन्दोलन में गाँधी जी का साथ दिया और पूरे देश में भ्रमण कर लोगो को एकत्र किया और आन्दोलन के लिए धनराशि एकत्र की, पटेल जी ने भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया और जेल गए, आजादी के बाद पटेल जी देश के गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री बने इस पद पर रहते हुए इन्होने राज्यों को देश में मिलाने का कार्य किया जिससे उन्हें के लोह पुरुष की छवि मिली,
डलमऊ कोतवाली परिसर में कोतवाल अशोक सिभ परिहार ने पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला, मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श इंटर कालेज, महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, माया देवी पब्लिक स्कूल, किसान इंटर कालेज बड़ेरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरसना, प्राथमिक विद्यालय सुरसना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनापार सहित क्षेत्र के सभी स्कूलो व सरकारी संस्थान व महत्वपूर्ण प्रतिस्थानों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा की रिपोर्ट