डीएम साहब हाइवे बना तालाब,जिम्मेदार मौन

0
94

जल निकास के अभाव में जलाशय में तब्दील हुआ बांदा-बहराईच मुख्य मार्ग

रायबरेली (शिवगढ़)- करोड़ों रुपयों की लागत से बना क्षेत्र का बांदा – मुख्य मार्ग जल निकास के अभाव में जलाशय में तब्दील होकर दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। विदित हो कि बांदा – बहराईच मुख्य मार्ग के निर्माण समय ही गूढ़ा बाजार, शिवली चौराह, तरौजा सहित कस्बे वाले स्थानों पर रोड़ के दोनो ओर चौड़ी गहरी नालियां तो बना दी गयी थी।नालियों के निर्माण के समय ही व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा आवागमन के लिए नालियों पर पटरे ढालने की मांग की गयी। किन्तु कार्यदायी कन्ट्रेक्शन्स व विभाग के मध्य बन्दरबांट के चलते व्यापारियों एवं ग्रामीणों की एक नही सुनी गई। जिसके चलते महीने दो महीने के अन्दर ही व्यापारियों द्वारा कूड़ा- कचरा,मिट्टी व ईटे डालकर लाखों करोडों की लागत से बनी नालियों को पाटकर नब्ज नाबूत कर दिया गया। जल निकास की नालियों के पट जाने से करोड़ों की लागत से बना बांदा बहराईच मुख्य मार्ग भवानीगढ़ शिवली चौराहे पर जलमग्न होकर जलाशय में तब्दील हो गया है। मार्ग के जलमग्न होने से करोडों की लागत से बना मार्ग छतिग्रस्त होने लगा है। यदि जल्द ही जल निकास पुख्ता इन्तजाम न किए गये तो भवानीगढ़ चौराहे पर बीबी मार्ग पूरी तरह चौपट हो जायेगा। भवानीगढ़ चौराहे पर मार्ग के दोनो ओर व्यापारियों के अतिक्रमण के चलते मोटर साईकिल, साईकिल व पैदल चलने वाले मुसाफिरों का गुजरना दुस्वार हो गया है। इतना ही नही जलभराव व अतिक्रमण के चलते राहगीरों का आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना आम बात हो गई है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं शासन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है।

बारिश ने खोली विकास की पोल, जलमग्न हुए दर्जनों सम्पर्क मार्ग—–

रविवार को दिनभर हुई रिमझिम बारिश ने विकास की पोल खोलकर रख दी हैं। भवानीगढ़ पर बेडारु सम्पर्क मार्ग, बैंती-पिपरी मार्ग, गूढ़ा- भौसी मार्ग,नेमुलापुर -बैंती सम्पर्क मार्ग,भवानीगढ़- शिवगढ़ सम्पर्क मार्ग,कसना- रीवां सहित सम्पर्क मार्ग बारिश के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं ।जिनसे गुजरना राहगीरों के लिए किसी चुनौती से कम नही है।

 

न्यूज़ प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट,रायबरेली

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here