डाक्टर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की माँग

0
243

शिवगढ़/रायबरेली-नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौल जनपद देवरिया में तैनात डा0 अब्दुल खालिद की हत्या से नाराज प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की ब्लाक इकाई शिवगढ़ के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ परिसर में काली पट्टी बाॅधकर रोष प्रकट किया है। जानकारी के मुताबिक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बघौल जनपद देवरिया में तैनात डा0 अब्दुल खालिद ड्यूटी से लौट रहे थे। जिन्हे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। प्रा0 चिकित्सा सेवा संघ की ब्लाक इकाई शिवगढ़ के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर डा0 अब्दुल खालिद की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तत्पश्चात काली पट्टी बाॅधकर रोष प्रकट करते हुए उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की माॅग की है। सीएचसी शिवगढ़ के डाक्टरों ने इस दुखद घटना को अत्यन्त निन्दनीय बताते हुए कहाकि भगवान का दूसरा रुप कहे जाने वाला डाक्टर सच्चेमन से मरीजों की सेवा करके उन्हे नया जीवनदान देने का काम करते हैं। डाक्टर अब्दुल खालिद की हत्या समाज को कलंकित कर देने वाली घटना है। उनके हत्यारों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए।डाक्टरों का कहना है कि यदि जल्द ही डाक्टर अब्दुल खालिद के हत्यारों की गिरफ्तारी नही हुई तो हम लोग स्वास्थ सुविधायें ठप कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा0 आरएस कुठार, डा0 एलपी सोनकर,डा0 प्रवीण पाल,डा0 कामिल परवेज, डा0 पूनम शर्मा , फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला,फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव
राकेश कुमार,राजाराम, रामसुमिरन,शशांक शेखर सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here