“प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी,भक्तों की लगी है कतार भवानी”

0
116

शिवगढ़/रायबरेली-समूचा शिवगढ़ क्षेत्र माॅ जगत जननी अम्बे के जायकारों से गूजता नजर आ रहा है।गाॅवों एवं कस्बों में सजी माॅ भव्य झाकियां।एवं शंखनाद के साथ मन्दिरों में घनघनाते घण्टों की धूम,करतल ध्वनि के साथ माॅ के जयकारे लगाते भक्तों की आस्था और विश्वास देखते नही बन रहा है। हर कोई मां की में सराबोर होकर भक्तिरस का रसपान करते नजर आ रहा है। विदित हो कि नवरात्रि पर्व के पवित्र त्यौहार के चलते गूढ़ा,नेमुलापुर, रानीखेड़ा सहित गावों में भक्तों द्वारा संयुक्त रुप जनसहयोग से सजाई गई माॅ की दिव्य झाकियों को देखकर मन आनन्दित हो जाता है। दिनों दिन माॅ के प्रति भक्तों की बढ़ती अटूट श्रद्धा और विश्वास के चलते घर-घर माॅ के दरबार सजे नजर आ रहे हैं।क्षेत्र के नेमुलापुर में रामानन्द सिंह,रामसुमिरन शाहू,रामअवध यादव,रामशरन यादव,बूद्री प्रसाद शर्मा,रामजियो, रामचन्दर,रामसजीवन,राजेशपाल,दशरथ के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से छठवीं बार माॅ की दिव्य झाकी सजायी गयी है। जहां प्रत्येक रात माॅ को भक्तगण माॅ की भक्ती में सराबोर होकर करतल ध्वनि के झूमते,गाते एवं जयकारे लगाकर जगराता करते नजर आते हैं। वहीं भक्तगण बताते हैं कि कुम्भी कस्बे में रहने वाली परमपूजनीय माॅ कुसुमा देवी पर सात वर्ष की उम्र से माॅ अम्बे की कृपा दृष्टि कुछ इस कदर हुई कि उन्हे अपने जीवनकाल के 50 वर्षों में माॅ की भक्ति के शिवा कुछ भी याद नही रहा।जिसके परिणाम स्वरुप रायबरेली,बाराबंकी, लखनऊ सहित कई जनपदों के हजारों भक्तगण उनके चरणों में माथा टेककर अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगते हैं।बताते हैं कि माॅ कुसुमा देवी के बाराबंकी जनपद स्थित नैपुराघाट आश्रम में प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को भक्तों का तांता लगता है।भक्तगणों का कहना है कि जो भी भक्त माॅ कुसुमा देवी की शरण में आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।दिन-रात जगत जननी माॅ अम्बे की भक्ति में लीन रहकर जागरण ,प्रवचन आदि के माध्यम से नि:स्वार्थ भावना से माॅ अम्बे का प्रचार प्रसार करना परमपूजनीय माॅ कुसुमा देवी के जीवन का अहम हिस्सा चुका है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही को रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here