राष्ट्रीय प्रतिनिधि संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं सम्मानित

0
67

ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया गया कार्यक्रम आ भव्य आयोजन

लखनऊ,मोहनलालगंज-राष्ट्रीय प्रतिनिधि संघ उत्तर-प्रदेश द्वारा समूचे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सुदूर ग्रामीण अंचल में रहने वाले छात्र- छात्राओं के ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आदर्श गांव स्थापित किए जाने के अभियान के अंतर्गत गत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी र 17 दिसम्बर दिन रविवार को लखनऊ जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र के ईस्माइल नगर गाॅव में छात्र-छात्राओं के अलावा विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले ग्रामीणों को राष्ट्रीय प्रतिनिधि संघ उत्तर प्रदेश की ओर से मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह कटियार विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज महेंद्र सिंह, पूर्व मुख्य अभियंता PWD उत्तर प्रदेश भागवत पटेल जालौन व राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत. ग्राम प्रधान सर्वेश कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले ग्रामीणों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक सम्मानित

इस मौके पर ईस्माईल नगर के अलावां विभिन्न क्षेत्र से आने वाले कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं की आयोजित दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी छात्र आकाश वीरपाल अतुल कुमार सिंह व छात्राओं में कुमारी सृष्टि पटेल कुमारी सौम्या कुमारी जगतरानी को दौड़ प्रतियोगिता में व कविता पाठ संगीत प्रतियोगिता में अनुराग कुमारी रितिका रितिका कुमारी नगमा बानो को कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के मेधावी छात्र, विशाल वर्मा उज्जवल प्रताप,ऋषभ,छात्रा कु0 चांदनी यादव कुमारी आदि पुरस्कृत किया गया। वहीं गांव में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान में सराहनीय योगदान करने वाले श्री रामगोपाल वर्मा ,चंदन कुमार, रमेश कुमार ,अरविंद कुमार वर्मा, असलम अली तथा जन जागरण के उपरोक्त कार्यो में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने वाले श्री काशीराम उर्फ भोला, सुमन वर्मा एवं नवयुवकों में उत्कृष्ट वर्मा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

असली भारत गाॅवों में बसता है : दिवाकर

कार्यक्रम के मुख्य दिवाकर सिंह कटियार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहाकि असली भारत गाॅवों में बसता है,ग्रामीण आज भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को संरक्षण  प्रदान कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज महेन्द्र  सिंह ने कहाकि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कमी नही होती है उसे सिर्फ निखारने की जरुरत होती है,ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण अंचल के छात्र -छात्राओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है।पूर्व मुख्य अभियंता भागवत पटेल व पीलीभीत के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहाकि ईस्माइल नगर आकर काफी सुखद अनुभूति हो रही है, ईस्माईल नगर के छात्र,छात्राओं की प्रतिभा देखकर मन आनन्दित हो गया है।

मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट

शेयर करें
पिछला लेखबिजली चोरी के आरोपी की थाने में बिगड़ी हालत मौत,जेई व दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप
अगला लेखविद्यालय की भूमि पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध रुप से निर्माण कार्य करने की शिकायत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here