पूर्व मा०वि० खजुरों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0
273

स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेेेेहरे

 रायबरेली(शिवगढ़)- क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विदित हो की सरकार की महत्वाकांक्षी स्वेटर वितरण योजना के अन्तर्गत शिवगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरों में प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी द्वारा विद्यालय में पंजीकृत 98 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि ग्रामीण अंचल की अधिकांश जनसंख्या आज भी मूलभूत आवश्यकताओं से जूझ रही है। मजबूरी वश सभी अभिभावक समय पर अपने नौनिहालों को कपड़े नही ले पाते, ऐसी स्थित में सरकारी तरफ से बच्चों को मिलने वाली यूनिफार्म एवं स्वेटर, जूते मोजे आदि बच्चों के लिए वर्दान साबित हो रहे हैं। वहीं गरीब अभिभावकों भी राहत मिल जाती है। गरीब अभिभावकों द्वारा मजबूरी समय पर अपने बच्चों को कपड़े न ले पाने की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई नही बाधित होती है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार की स्वेटर वितरण योजना महत्वाकांक्षी साबित हो रही है। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्रीराम, सहायक अध्यापिका समीक्षा, अनुदेश अवधेश कुमार,आलोक कुमार सहित छात्र,छात्रायें उपस्थित रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here