शिवगढ में सात समितियों में 5 सभापति निर्विरोध , 2 सभापति निर्वाचित

0
780

सात में सातों उपसभापति निर्विरोध

रायबरेली (शिवगढ़)-शिवगढ़ क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियों में शान्ति पूर्वक सभापति,उपसभापति का चुनाव सम्पन्न है। शिवगढ़ क्षेत्र में कुल 7 सभापतियों में से 5 सभापति निर्विरोध व 2 सभापति निर्वाचित हुए हैं।

साधन सहकारी समिति बैंती से निर्विरोध चुनी गई कुमोदिनी सिंह पत्नी सतेन्द्र सिंह उर्फ शशी सिंह भदौरिया

वहीं सात सभापतियों में से सातों उपसभापति निर्विरोध चुने गये हैं। बताते चलें कि शिवगढ़ क्षेत्र की साधन सहकारी समिति बैंती से कुमोदिनी सिंह पत्नी सतेन्द्र सिंह उर्फ शशी सिंह भदौरिया निर्विरोध सभापति व शिवकुमारी पत्नी शीतलापाल निर्विरोध उपसभापति चुनी गई हैं। साधन सहकारी समिति शिवगढ़ से पूर्व प्रधान हनुमान सिंह निर्विरोध सभापति व राजकुमारी पत्नी रतीपाल निर्विरोध उपसभापति हुई हैं। साधन सहकारी समिति रीवां से रणविजय सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निर्विरोध सभापति व रामबहादुर पुत्र चन्द्रपाल निर्विरोध उपसभापति चुने गये हैं।

साधन सहकारी समिति शिवगढ़ से निर्विरोध सभापति चुने गये पूर्व प्रधान हनुमान सिंह

साधन सहकारी समिति खजुरों से सभापति मायादेवी पत्नी राममिलन निर्विरोध सभापति व परमानन्द पुत्र काशी प्रसाद निर्विरोध उपसभापति हुए हैं।साधन सहकारी समिति अछई से बैजनाथ सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह निर्विरोध सभापति व सन्तोष कुमार पुत्र रामभरोसे को निर्विरोध उपसभापति चुना गया है। साधन सहकारी समिति बेड़ारु से सभापति के चुनाव में रामसागर पुत्र पन्नालाल 7 में से 5 वोट प्राप्तकर सभापति निर्वाचित हुए हैं। वहीं शिवबहादुर पुत्र रामेश्वर निर्विरोध उपसभापति चुने गये हैं। साधन सहकारी समिति कसना में सुशीला देवी पत्नी जगत नरायण ने 5 वोट प्राप्त कर, 4 वोट पाने वाले धर्मेन्द्र सिंह को एक वोट से पराजित कर सभापति बनी हैं वहीं परीदीन पुत्र औसान निर्विरोध उपसभापति चुने गये हैं। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, अमरेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र गुप्ता,सुत्तन सिंह, शरद सिंह,रतीपाल रावत,हरी गुप्ता,शशी सिंह भदौरिया,पंकज मिश्रा,ललित तिवारी सहित लोगों ने सभी सभापतियों उपसभापतियों को जीत की शुभकामनाएं दी है।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही/ विपि  पाण्डेय की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here