लखीमपुर खीरी : देश से लेकर प्रदेश के मुखिया तक सभी देश प्रदेश को भयमुक्त समाज देने के बड़े बड़े दावे कर रहें हैं। लेकिन खीरी में सारे दावे खोखले साबित हो रहें हैं। यहॅा नगर पंचायत खीरी अध्यक्षा पुत्र का मामला ही कुछ और हैं। जो सत्ता और पद की धौसं दिखाकर रजिस्टर्ड ठेकेदार को टेंण्टर ना डालने की बात कह रहें हैं। बात न मामने पर बोरिया बिस्तरा बांधने की धमकी दे रहें हैं। यही नही बात न मानी तो भाजपा क्या करती हैं। तुम्हें मामूल नही यह भी कह डाला धमकी के बाद पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस अधिकारियों को अपनी प्रताड़ना की लिखित शिकायत दी हैं। अब देखना यह हैं कि भाजपा सरकार अपनी ही पार्टी के चेयरपर्सन पुत्र के खिलाफ कोई कार्यवाई करती हैं। यह पार्टी में होने के नाते अभयदान दे देती हैं।
जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मी व कम्प्यूटर ऑपरेटर का टेण्डर होना था। जिसमें नगर पंचायत का रजिस्टर्ड ठेकेदार शाहिद भी अपना टेण्डर डालना चाह रहा था पर टेण्डर डालने से पहले ही नगर पंचायत अध्यक्षा सुधा निषाद के पुत्र प्रदीप निषाद का फोन शाहिद ठेकेदार के पास आया जिसमें अध्यक्षा पुत्र प्रदीप ने शाहिद से टेण्डर न डालने की बात कहीं ठेकेदार के इंकार करने पर प्रदीप ने धमकी देते हुए अपना बोरिया बिस्तरा बॉंध लेने की बात कह डाली इतना ही नहीं आगे से काम न देने की धमकी भी दे डाली। ठेकेदार के बात न मामने पर भाजपा सरकार को बदनाम करते हुए व पद की धौसं जमाते हुए देख लेने की बात कहीं जहॅा एक तरफ भाजपा सरकार प्रदेश को भयमुक्त समाज देने की बात कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अधीनस्थों का यह रवैया लोगों के गले नहीं उतर रहा हैं। फिलहाल पीडित ठेकेदार ने पुलिस में प्रदीप के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की हैं। वही इस सम्बंध में अध्यक्ष प्रतिनिधी रामबहादुर निषाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभासदों व ठेकेदारों द्वारा नगर पंचायत में आने वाले धन का बंदर बॉट किया जा रहा हैं। जिससे उनके पुत्र को गुस्सा आ गया और धमकी दे डाली फिलहाल अध्यक्ष प्रतिनिधी पूरी तरह अपने पुत्र प्रदीप के बचाव में नजर आयें।