भूमि के आवंटन के लिए किया गया खुली बैठक का आयोजन

0
42

   एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत अभियान चलाकर मुक्त कराई गई सरकारी भूमि 

 एस.पी. तिवारी               News Plus 

 खमरिया,खीरी   शासन के निर्देश पर तहसील धौरहरा की राजस्व टीमो द्वारा एंटीभू माफ़िया अभियान चलाकर भू माफियाओ के कब्जे से आजाद करवाई गई सरकारी भूमि पर गरीब व भूमि हीन व्यक्तियों को पट्टे की भूमि आवंटन हेतु ग्राम पंचायत मड़वा में राजस्व टीम द्वारा निष्पक्ष रूप से पात्रो के चयन के लिए ग्राम प्रधान मड़वा लक्ष्मी नारायण व समस्त सदस्यो की उपस्थिति में खुली बैठक का आयोजन किया गया। कानूनगो रामेंद्र अवस्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व के पास पट्टे आवंटन हेतु कुल 16 हेक्टेयर भूमि मौजूद है। जिसमें भूमि आवंटन हेतु खुली बैठक बुलाई गई है ।खुली बैठक का मुख्य उद्देश्य मड़वा ग्राम पंचायत में पट्टे की भूमि आवंटन में पारदर्शिता लाना है । बैठक के दौरान ग्राम पंचायत मड़वा प्रधान से 25 नाम ,क्षेत्र पंचायत सदस्य से 10 व समस्त ग्राम पंचायत सदस्यो से दस दस , और उपास्थित संभ्रांत लोगो की संस्तुति से पात्रता की श्रेणी में आने वाले पात्रो के नामो की सूची मांगी गई। और इस दौरान लगभग 145 नामो की सूची प्राप्त हुई। सूची प्राप्त होने के बाद पात्र अपात्र की जांच करके भूमि पट्टे आवंटित किए जाएंगे। बैठक के दौरान राजस्व कानूनगो रामेंद्र अवस्थी क्षेत्रीय लेखपाल सोफ़िया बानो बसढिया लेखपाल जैनब व ग्राम प्रधान मड़वा लक्ष्मी नारायण ,समस्त ग्राम पंचायत सदस्य व विजय दीक्षित ,डॉ रामस्वरूप यादव ,निर्गुण दास, राममनोहर,श्रीराम ,कैलाश ,सालिकराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 एस.पी.तिवारी न्यूज़ प्लस संवाददाता लखीमपुर-खीरी 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here