सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे 3 युवकों को बस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

0
627

  मौत के बाद मचा कोहराम  

  वहीद अब्बास नकवी     News Plus 

अमेठी : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमेठी में पूरे प्रेमशाह गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रिश्तेदार से बात कर रहे सगे भाइयों समेत तीन लोगों को सुल्तानपुर डिपो की रोडवेज बस ने रौंद दिया। दुर्घटना में सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। तीन मौतों से गाजनपुर और पूरे बेदई गांव में कोहराम मचा है।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गाजनपुर गांव निवासी मनमोहन तिवारी का बेटा दयावंद (27) व दयावंत (25) बुधवार सुबह बाइक से मुसाफिरखाना बाजार जा रहे थे। रास्ते में पूरे प्रेमशाह गांव के पास दयावंद तिवारी का साढ़ू अजय कुमार शुक्ल (26) पुत्र वासुदेव शुक्ल निवासी पूरे बेदई थाना कुमारगंज, फैजाबाद उन्हें मिल गया। इस पर दोनों भाइयों ने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और अजय से बात करने लगे। तभी तेज रफ्तार में जा रही सुल्तानपुर डिपो की रोडवेज बस ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे में दयावंद और दयावंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानी लोगों ने अजय को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवारीजन अजय को लेकर जिला अस्पताल सुल्तानपुर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।
मुसाफिरखाना कोतवाल पारसनाथ सिंह ने बताया कि, मृतक दयावंद के चाचा गिरीश दत्त तिवारी की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बाइक सवार युवकों के पास हेलमेट था।

19 अप्रैल को ही हुई थी दयावंत की शादी

अमेठी। जगदीशपुर। गाजनपुर गांव निवासी दयावंत की 19 अप्रैल को ही सोमनी से शादी हुई थी। जिसके हाथ की अभी मेहंदी भी नहीं छूट्टी थी, उससे पहले ही सोमनी के मांग का सिंदूर उजड़ गया।  घर में तमाम रिश्तेदार ठहरे थे और हंसी-खुशी का माहौल था। इसी बीच छोटे भाई दयावंत के साथ दयावंद बाजार से कुछ जरूरी सामान खरीदने निकला था। शाम को घर में रिश्तेदारों के साथ सभी का भोजन था। जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा था। किसी को भी ये नहीं पता था कि चंद पल में ही उनकी खुशियां काफूर हो जाएंगी।

 का की टक्कर से महिला की मौत ,2 की हालत गंभीर 

अमेठी,फुरसतगंज -तेंदु चौराहे पर बीती रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें युवक के साथ पीछे बैठी दो महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँचे परिजन एम्बुलेंस से तीनो घायलो को सीएचसी फुरसतगंज ले गये।जहाँ पर चिकित्सको ने एक महिला को मृतक घोषित कर दिया।
क्षेत्र के पूरे दूँदी मजरे तेंदुआ निवासी मोहिद पुत्र मोहम्मद नईम अपनी पत्नी सदिका व भाभी शाहिना पत्नी मोईन के साथ बुधवार के दिन कासिमपुर थाना जायस अपने रिस्तेदार के यहां गया था।मोहिद मोटरसाइकिल से बारह बजे के करीब अपने घर वापस लौट रहा था तभी तेंदुआ चौराहे पर पीछे से आ रही कार ने उसकी मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मोहिद,सदिका,शाहिना गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुँचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फुरसतगंज ले गये।जहाँ पर चिकित्सको ने शाहिना 25 को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेजा।

 अमेठी से न्यूज प्लस संवाददाता वहीद अब्बास नकवी की रिपोर्ट। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here