ग्राम स्वराज योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया ने गांवों में कैम्प लगातार खोले खाते

0
176

शाखा प्रबंधक व बैंक मित्र ने दी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी

  प्रमोद राही                      News Plus 

लखनऊ नगराम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ग्राम स्वराज योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम के द्वारा असलम नगर व अब्बास नगर में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को सरकार की आधा दर्जन से अधिक महत्वकांशी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही जनधन योजना के तहत राजेश कुमार,अमरेंद्र कुमार, रामकिशोर राममीत, रामतीर्थ सहित दर्जनों ग्रामीणों के खाते खोले गए। बैंक ऑफ इंडिया नगराम शाखा प्रबंधक दिनेश चंद्र व बैंक मित्र उमेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा लोन योजना, उज्ज्वला योजना सहित आधा दर्जन से अधिक योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक दिनेश चंद्र एवं बैंक मित्र उमेश कुमार ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्वराज योजना 14 अप्रैल से आगामी 5 मई चलाई जा रही है। जिसके तहत 21058 गांवों के बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जाना है। ग्राम स्वराज अभियान योजना का मुख्य लक्ष्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को पटल पर उतार कर जन-जन तक पहुंचाना है। सरकार ने यह ठोस कदम गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उठाया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here