ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 2 की मौत 2 घायल

0
360

रायबरेली(गुरुबक्शगंज)- गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-बछरांवा हाइवे पर कोन्सा मोड़ के समीप साई नदीके पुल पर गुरुबक्शगंज से बछरावां की ओर से जा रहे ट्रैक्टर उधर बछराँवा की ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार रमेश ब्रिक फील्ड गुरूबक्शगंज से चालक अरविन्द मौर्या(35) पुत्र जयराम निवासी बैसन की उमरी थाना जगतपुर अपनें दो साथियों झखर (38) पुत्र किशोरी एवं उसके भाई लाला(32) निवासी अंधर मकनपुर थाना जलफुटा गया बिहार के साथ ईंट लादकर नन्दाखेड़ा गाँव जा रहा था। ईंट लादकर जा ट्रैक्टर लगभग 3 किलो की दूरी पर पहुंचा होगा की तभी कोन्सा मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित साई नदी पुल पर बछराँवा की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या(यू०पी०32 डी०एन०6505) की आमने समाने से भिडन्त हो गयी । टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। ट्रैक्टर सवार चालक अरविन्द और साथी झखर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल लाला और सलमान(35)पुत्र वशीर निवासी रानीमऊ,पटरंगा फैजाबाद को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें बछराँवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहाँ से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

न्यूज प्लस के लिए मनीष अवस्थी ( बीनू अवस्थी) की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here