95 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 5 महिलाएं गिरफ्तार

0
38

 महोबा। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के निर्देश पर चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में कोतवाली चरखारी पुलिस ने 95 लीटर शराब के साथ पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।गौरतलब है कि आबकारी विभाग और पुलिस की उदासीनता के चलते जिले में अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही है। जगह जगह डेरा बनाकर रहने वाले कबूतरा जाति के लोग इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक चरखारी रीता सिंह के नेतृत्व में सूपा चौकी प्रभारी राजकुमार ने टीम के साथ कबूतरा डेरा के आगे सूपा पवा रोड पर बनी पुलिया के पास से पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाओं शक्करवती पत्नी ज्ञान सिंह कबूतरा के कब्जे एक 20 लीटर, पूजा पत्नी शिवप्रसाद कबूतरा के कब्जे से 20 लीटर, रूपा पत्नी बाबू कबूतरा के कब्जे से 20 लीटर, कैलाश पत्नी स्व. श्रीकिशन कबूतरा के कब्जे से 20 लीटर व भगवती पत्नी गुलाब कबूतरा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब महुआ बरामद की गई। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं कबूतरा डेरा सूपा की निवासी है। शराब और जुआ के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here