ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल

0
36

रायबरेली(शिवगढ़)

हद हो गई पुलिस सोती रही चोरियां होती रही। एक ही रात में चोरी की चार घटनाओं के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृकर रश्म अदायगी के लिए गस्त शुरु कर दी है । जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बहुदा कला चौराहे पर लालता प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी नगराम व आशाराम वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी बहुदाकला की शर्राफा की दुकाने स्थित हैं।प्रतिदिन की भांति दोनो ज्वैलर्स शुक्रवार की शाम दुकानें बन्द करके घर चले गये थे। शनिवार की प्रात: स्थानीय लोगों ने देखा सटर का ताला टूटा पड़ा था । शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात बेखौफ चोरों ने दोनो ज्वैलरी शापों के सटर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी व नगदी पार कर दिया है। बताया जा रहा है कि लालता प्रसाद की ज्वैलरी शाप से ज्वैलरी,नगदी सहित लगभग 90 हजार का सामान व आशाराम पुत्र मिश्रीलाल निवासी बहुदाकला की ज्वैलरी शाप से जेवरात,नगदी सहित लगभग 50 हजार का सामान चोरी हुआ है । वहीं बहुदा कला चौराहे पर स्थित दिलीप कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी बहुदाकला,कृष्णानन्द पुत्र जगजीवन की पान,मसाला की गुमटियों का ताला तोड़कर लगभग 5-5 हजार का समान एवं नगदी पार कर दिया है। एक ही रात में हुई। तोबड़तोड़ चार चोरियों से बहुदा क्षेत्र के व्यापारियों व ग्रामीणों में पूरी तरह दहशत का माहौल व्याप्त है।सूत्रों की माने तों गस्त पर तैनात बीट के सिपाही अवैध वसूली के चक्कर चुनौटा पुल के पास ही डटे रहते हैं। जिसके चलते चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं। थानाध्यक्ष लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछ तांछ की जा रही है।जल्द ही चोरियों का खुलासा करके अपराधियों को जेल भेजा जायेगा।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here