डायल100 के जांबाजो ने बचाई गाय की जान

2
198

जान की परवाह किये बिना गहरे कुंए में बिना सुरक्षा उतरे सिपाही
——————————————————————–
डायल 100 पुलिस के दो जाबांज सिपाहियो ने बहादुरी की मिशाल पेश करते हुए बगैर जान की परवाह किये हुए गहरे कुंए में उतर कर एक गाय की जान बचाई जिसकी चर्चा एक गांव में ही नही बल्कि पूरे जिले में हो रही है,
रायबरेली जिले के गदागंज थाने में तैनात पीआरवी 1771 को दोपहर में सूचना मिली की गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे तीर्थ सिंह मजरे कीरतपुर चरुहार में रामबहादुर मौर्य के नलकूप के लगभग 25 फिट गहरे कुंए में एक गाय अचानक गिर गयी है, सुचना के बाद मौके पर पीआरवी 1771 से मौके पर एचसीपी बलराम किशोर द्विवेदी, सब कमांडर रितेश सिंह व पायलट मिथलेश यादव मौके पर पहुंचे और देखा की एक गाय लगभग 25 फीट गहरे नलकूप में गिर गयी थी, ग्रामीण इस बात से दहशतजदा थे कही गहरे कुंए में जहरीली गैस का रिसाव न हो रहा हो, मगर बगैर जान की परवाह किये हुए पीआरवी के सब कमांडर रितेश सिंह बिना किसी रस्सी के सहारे कुए में उतर गए और पायलट मिथलेश यादव भी कुंए में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल रस्सी के सहारे बाँध कर ग्रामीणों की मदद से ऊपर खींचा और गाय की जान बचाई,
लोगो को पहले आशंका थी की कुंए में जहरीली गैस का रिसाव भी हो सकता है इसीलिए ग्रामीण कुंए के पास भी जाने से कतरा रहे थे जब सिपाहियो में गाय को सकुशल बाहर निकाला तो ग्रामीणों ने पुलिस के जांबाजो की प्रशंषा की।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

2 टिप्पणी

  1. मा.मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इन पुलिस अफसरो का प्रमोशन किया जाये . जय हिंद

    जवाब दें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here