डलमऊ/रायबरेली-
समय से पहुँच जाती एम्बुलेंस तो शायद बच जाती जान
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध को दर्दनाक मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पुरे लोधन मजरे आंबा गांव निवासी चन्द्रपाल(55) अपना इलाज कराने के लिए साइकल से डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे रास्ते में मलियापुर गांव के पास पूरे बाबा मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने चन्द्रपाल को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया, राहगीरों ने किसी तरह घायल को सड़क के किनारे लिटाया व 108 एम्बुलेंस को कई बार फोन किया एमजीआर एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची, किसी तरह राहगीरों ने घायल को डलमऊ सीएचसी पहुँचाया जहा पर मौजूद चिकत्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया, मृतक के घर में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
डलमऊ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह परिहार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट