शिवगढ़ में आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर खाख

0
165

 रायबरेली    खाना बनाते समय लगी आग से 3 घरों की गृहस्थी जलकर खाख हो गई। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेमुलापुर मजरे कुम्भी गांव का है, जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे शंकर पाल के आशियाने में खाना बनाते समय आग लग गई और देखते ही देखते अग्नि प्रचंड हो गई और उसने भागीरथ विश्वकर्मा के घर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग की उठती तेज लपटों से गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया ही जाता रहा था कि प्रचंड अग्नि ने पड़ोस के छविनाथ पासी के आशियाने को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड गाँव पहुंचती ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। इस अग्नि हादसे में लाखों का सामान जलकर खाख हो गया है। हालात यह हैं कि भागीरथ के घर में तन पर पहने कपड़ों के शिवा कुछ भी नहीं बचा है। भागीरथ का परिवार  एक-एक दाने को मोहताज हो गया है। हांलाकि इस अग्नि हादसे में आर्थिक हानि के अलावा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर मय फोर्स के पहुंचे शिवगढ़ थाना अध्यक्ष लालचंद सरोज आग बुझने तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here