अहिया रायपुर में चल रहा था लम्बे समय से अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार
सदर, रायबरेली-निकाय चुनाव को सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम सदर ने कड़ा रुख अपना लिया है, अवैध शराब के खिलाफ सदर एसडीएम एस सुधाकरन का अभियान लगातार जारी है, एसडीएम के अवैध शराब के खिलाफ इस अभियान से अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया है,शुक्रवार को एसडीएम सदर एस सुधाकरन ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र के अहियारायपुर में 9 जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया, छापेमारी के दौरान एसडीएम ने 2100 किलोग्राम लहन नष्ट करायी व 210 लॉयर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की, छापेमारी के दौरान अहियारायपुर में आधा दर्जन से अधिक घरों में शराब बनाने को भट्ठियां धधक रही थी, एसडीएम की छापेमारी को सूचना के बाद शराब बनाने वाले घरों से सभी लोग फरार हो गए,
छापेमारी के दौरान शराब के उपकरणों को देखते सदर एसडीएम एस सुधाकरन एसडीएम एस सुधाकरन ने सभी भट्ठियों को तोड़वाते हुए शराब को पुलिस के कब्जे में करा दिया, एसडीएम एस सुधाकरन ने बताया की मौके से भरी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है, 3 लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मामला पँजीकृत कार्यवही की जा रही है, अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट