सिंचाई विभाग के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग

0
104

रायबरेली-(शिवगढ़)

सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्तव्ययोगी ,निष्ठावान कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई ।गौर तलब हो कि सिंचाई विभाग में कार्यरत दलसिंगार रामू के सेवानिवृत होने पर क्षेत्र के भभवानीगढ़ चौराहे पर स्थित नहर कोठी प्रांगण में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं ईष्ट मित्रों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक अभियन्ता एमपी सिंह दारा सेवानिवृत्त दलसिंगार रामू को ससम्मान अंग वस्त्र ओढाकर एवं उन्हे धर्मग्रन्थ गीता भेंटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विदाई के भावुक क्षणों में श्री सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि- वक्त नूर को बेनूर बना देता है, थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है, कोई जुदा नही होना चाहता अपनों से, लेकिन वक्त सबको मजबूर बना देता है। श्री सिंह ने रामू को नम आॅखों से विदाई देते हुए कहाकि सिंचाई विभाग को रामू जी की कमी हमेशा खलती रहेगी।मृदुल स्वाभाव वाले श्री रामू जी ने निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के साथ-साथ हर कदम पर अपनी जिम्मेदारी निभाने का कार्य किया।जिनके उतकृष्ठ कार्यों को सिंचाई विभाग हमेशा याद करता रहेगा । वही श्री सिंह ने अपने कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुएँ कहा कि हमारे कर्मचारी रात- दिन देखरेख करके नहर चलाते हैं।वहीं श्री सिंह ने क्षेत्र के किसानों की प्रसंशा करते हुए कहाकि किसाने का व्यवहार भी अति सराहनीय है। जो मेहनत और लगन से खेती करके अपने परिवार की जीविका चलाने के साथ- साथ भारतीयों की जीविका चलाने में सराहनीय सहयोग प्रदान करते हैं।
जिनके प्रति हमारा विशेष लगाव है वही जूनियर एंजीनियर आर.एन.शुक्ला ने कहा जिस दिन विभाग में ज्वाइनिंग होती है उसी दिन रिटायरमेंट की डेट निश्चित हो जाती है और ख़ुशी की बात है आप का समय विभाग में अच्छे से कटा वही जूनियर एंज़ीनियर संजीव मिश्रा ने कहा आपकी कमी विभाग को सदेव खलेगी जूनियर एंज़ीनियर आशीष यादव व उपेन्द्र श्रीवास्तव ने रामायण भेंट की। सभी का अपार स्नेह देखकर सेवानिवृत्त दलसिंगार रामू अपने आंसू नही रोक सके।कहा साहब आपने जिस सम्मान से हमारी विदाई की जा रही है अपने हर साथी कर्मचारियों से कहना चाहता हू कि विभाग में मन लगाकर कार्य करें। परिश्रम कभी व्यर्थ नही जाता।कार्य के प्रति आपकी निष्ठा और ईमानदारी जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज से आपको सम्मान दिलायेगी। इस विदाई समारोह में कर्मचारी सुपरवाईजर
द्वारिका प्रसाद मिश्रा राम किशोर कमल माली रामदेव गुप्ता रामसागर, आशू सिंह आदि मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here