बारिश के बाद ढहा गरीब का आशियाना

0
120

रायबरेली-(शिवगढ़)

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कबिरादान मजरे बैंती निवासी जगेश्वर पुत्र रामऔतार का आशियाना बेरहम बारिश के कहर से भसभसाकर मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। विदित हो की पीड़ित जगेश्वर यादव उम्र 65 वर्ष को पत्नी महारानी व बच्चों के साथ पूर्ण रुप से कच्ची जर्जर कोठरी
में रहते हुए पूरा जीवन बीत गया। गरीबी की मार झेल रहे इस पीड़ित परिवार को पक्की छत नसीब भी न हो पायी थी कि बेरहम बारिश के कहर से पीड़ित जगेश्वर का बचा खुचा जर्जर आशियाना भी भसभसा मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके नीचे दबकर जगेश्ववर के वफादार पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके सदमें को उसका परिवार भुला नही पा रहा है।गनीमत रही की कोठरी जर्जर होने के कारण पीड़ित परिवार दरवाजे मड़इया रखकर किसी तरह जीवन यापन करता था। यदि वह परिवार के साथ कोठरी में तो बड़ा हादसा हो सकता था।मकान के मलवे में दबकर उसकी गृहस्थी अनाज आदि समान नष्ट हो गया है । पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल से आवास दिलाए जाने की मांग की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here