रायबरेली
समाधान दिवस में शिकायतों का टोटा
********************************************
जनता को समस्याओं को लेकर शुरू किये गए समाधान दिवस में शिकायतो का निस्तारण न होने व कार्यवाही न होने से फरियादियों का मोह भंग होने लगा है, ऊंचाहार कोतवाली में तहसीलदार के नेतृत्व में हुआ जिसमे में 16 शिकायतों में 4 शिकायतो का हुआ मौके पे निस्तारण किया गया, वहीं
नसीराबाद में तीन शिकयते आई और एक का भी नही निस्तारण नही किया जा सका, सलोन कोतवाली में कुल 22 शिकायतें आई जिनमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं गदागंज थाने में नायब तहसीलदार पुष्पक की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में कुल सात 4 शिकायतें आई जिनमे से नायब तहसीलदार ने सभी शिकायतो के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों के तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान, बीडीओ दीनशाह गौरा बसन्त लाल यादव, थानाध्यक्ष गदागंज सन्तोष कुमार अवस्थी सहित सभी पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय राजस्व कर्मी मौजूद रहे,
डलमऊ कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में कुल 8 शिकायतें आई जिनमे से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व शेष चार शिकायतों के के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों को निस्तारित कर आख्या देंने के निर्देश दिए, इस दौरान डलमऊ प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह परिहार सहित पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट