रामलाल साहनी
मिर्जापुर : मिर्जापुर जनपद में वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने व यातायात के नियमों का पालन न किए जाने के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशानुसार अभियान चलाकर वाहनों पर ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान पूरे दिन चलाया गया सघन चेकिंग करते हुए बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पीआईएल संख्या 295 वर्ष 2012 में किए गए आदेश के क्रम में गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन के दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में बताया गया वाहनों का कोई कागज ना होने की दशा में वाहनों को नियमानुसार सीज किया गया ।मीरजापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली क्षति को कम करने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, हेलमेट न लगाने व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने, काली फिल्म आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में कुल 1964 वाहनों का चालान किया गया तथा 76 वाहनों से 24900.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया। जिसमें
1-कोतवाली शहर में 210 वाहनों का चालान।
2-कोतवाली कटरा में 417 वाहनों का चालान व 03 वाहनों से 500.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
3-थाना विन्ध्याचल में 97 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 100.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
4-कोतवाली देहात में 157 वाहनों का चालान।
5-थाना चील्ह में 141 वाहनों का चालान व 25 वाहनों से 5900.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
6-थाना कछवां में 128 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 500.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
7-थाना पड़री में 71 वाहनों का चालान व 05 वाहनों से 1500.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
8-थाना लालगंज में 86 वाहनों का चालान व 05 वाहनों से 1300.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
9-थाना हलिया में 30 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 100.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
10-थाना जिगना में 31 वाहनों का चालान
11-थाना चुनार में 172 वाहनों का चालान व 03 वाहनों से 1500.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
12-थाना अदलहाट में 52 वाहनों का चालान व 04 वाहनों से 1800.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
13-थाना जमालपुर में 80 वाहनों का चालान व 08 वाहनों से 2700.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
14-थाना अहरौरा में 70 वाहनों का चालान व 05 वाहनों से 2200.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
15-थाना मड़िहान में 57 वाहनों का चालान
16-यातायात पुलिस द्वारा 165 वाहनों का चालान व 15 वाहनों से 7000.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।