रुपयों के लेंन देंन में दो अभियुक्तों ने बृद्ध पर झोकी फायर,ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर

0
156

खीरों (रायबरेली ) थाना क्षेत्र के सेमरी-लालगंज मार्ग पर स्थित गाँव निहस्था के राजपूत ढाबे पर बुधवार की रात 11.30 बजे दो लोगों ने पुरानी रंजिश एवं पैसों के लेंन -देंन के चलते एक अधेड पर तमंचे से फायर झोंक दिया . जिससे अधेड गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गया .दिल दहइस देने वाटना इस घटना से ढाबे में अफरातफरी मच गयी . इसी बीच हमलावर फायर झोकने के बाद मौके से भाग निकले . घायल अधेड को गम्भीर हालत में सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया . जहां से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया . लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया . घायल के भतीजे की तहरीर के आधार पर खीरों पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।पहनासी मजरे गहिरी निवासी बचोले पुत्र राजाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके चाचा हीरालाल (55) निहास्था के राजपूत ढाबे में नौकरी करते हैं । नन्दाखेडा मजरे गहिरी निवासी राज कुमार लोध पुत्र जगत बहादुर से कुछ दिन पूर्व कुछ रुपये उधार लिए थे . जिसमें आधे रुपये हीरालाल ने उन्हें वापस कर दिए थे . पैसा न दे पाने पर उपरोक्त विपक्षी ने एक सप्ताह पूर्व मेरे चाचा के पास जाकर पैसे मांगे और एक सप्ताह के अन्दर न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी . इसी पुरानी रंजिश के चलते बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे राज कुमार ने अपने दूसरे साथी देवन्ना मजरे गहिरी निवासी महेश कुमार उर्फ सोनू के साथ राजपूत ढाबे पर पहुंचकर अपने पैसे मांगे . न दे पाने के कारण दोनों लोगों ने मेरे चाचा हीरालाल को जान से मारने की नियत से तमंचे से उन पर फायर झोंक दिया . जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए . फायर करने के बाद दोनों लोग मौके से फरार हो गए . हीरालाल को गम्भीर हालत में सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया . जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनहा लत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेन्टर रेर कर दि गया ।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here