नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी का किया जोरदार स्वागत

0
194

बछरावां, रायबरेली– पूर्व कैबिनेट मंत्री व नेता विरोधी दल समाजवादी पार्टी का केंद्रीय समाजवादी कार्यालय बछरावां में पूर्व विधायक रामलाल अकेला की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश की सरकार झूठ और फरेब की सरकार है लोगों को हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़ा कर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है ।आज किसान खाद बीज और पानी के लिए परेशान हैं तो छात्र व बेरोजगार नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे। समाजवादी पार्टी के सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। ऐसे में जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर टकटकी लगाए देख रही है और समझ रही है सपा के शासन काल में ही प्रदेश का चौमुखी विकास संभव है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी, डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी, निजामुद्दीन मंसूरी, कुंवर वीरभान सिंह, मोहम्मद समीम, मोहम्मद एजाज, मयंक रंजन द्विवेदी, तबरेज, अजीज सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बछरावां से न्यूज प्लस के लिए महेेेेश सिंंह की रिपोर्ट

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here