व्यापारिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालय बनाने की मांग

0
176

रायबरेली (शिवगढ़)- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इकाई शिवगढ़ के व्यापारियों ने शिवगढ़ क्षेत्र के व्यापारिक स्थल कस्बा शिवगढ़, भवानीगढ़ चौराहा ,गूढ़ा चौराहा, ओसाह चौराहा,बैंती बाजार सहित व्यापारिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालय बनवाने के लिए खण्ड़ विकास, जिलाधिकारी एवं सीएम योगी से मांग की है। शिवगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का कहना है कि शिवगढ़, भवानीगढ़ चौराहा, गूढ़ा चौराहा,ओसाह चौराहा,बैंती बाजार सहित व्यापारिक स्थलों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रहकों व व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है। शौंचालय के अभाव में व्यापारियों एवं ग्रहकों को 500 मीटर से लेकर एक किमी दूर तक पेसाब करने जाना पड़ता है। जिसके चलते कभी ग्राहकों की साईकिलें उठ जाती हैं तो कभी दुकानों में चोरी हो जाती है। उपाध्याय मो0 रईश का कहना है कि व्यापारिक स्थलों पर सार्वजनिक शौचालय का अभाव एक बड़ी समस्या है जिस पर जिलाधिकारी महोदय एवं सीएम योगी जी को प्रमुखता से ध्यान देना चाहिए।विडम्बना है कि व्यापारियों एवं ग्राहकों द्वारा छोटे से छोटे सामान पर अदा करने के बावजूद शासन द्वारा कभी उनके हितों का ध्यान नही रखा जाता। हामिद अली का कहना है कि खुले में शौंचमुक्त का सपना तभी साकार हो सकता है जब सार्वजनिक एवं व्यापारिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालय का निर्माण किया जायेगा । युवा व्यापारी रकेश त्रिवेदी का कहना है कि स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चल रहा है ग्रामीण अंचल से लेकर जिले तक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हाईलाईट होने व रश्म अदायगी के लिए झाड़ू लेकर फोटो खिचाते नजर आ रहे हैं किन्तु उनकी नाक के नीचे सार्वजनिक स्थलों पर लगे गन्दगी के अम्बार की ओर उनका ध्यान बिल्कुल नही जा रहा है ऐसे में कैसे पूरा होगा स्वच्छ भरत मिशन का सपना। नीरज अवस्थी का कहना है कि ओडीएफ योजना की तर्ज पर शासन को व्यापारिक एवं सार्वजानिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालयों का निर्माण कराना चाहिए जिससे कस्बे एवं व्यापारिक खुले में शौंच से मुक्त हो सकें । शिवगढ़ व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी एवं सीएम योगी का ध्यानाकर्षण कराते हुए क्षेत्र के व्यापारिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालय बनाने की मांग की है। जिसका क्षेत्र के व्यापारियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने भरपूर स्वागत् किया है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही / अनंत सिंह की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here