डिप्टी साहब आये स्कूल तो गुरु जी गायब

0
274

शिवगढ़/रायबरेली-सोमवार को शिवगढ़ खण्ड़ शिक्षाधिकारी रामललित वर्मा ने लगभग एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षणकर लापरवाही बरतने वाले शिक्षको को शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के शख्त निर्देश दिए। विदित हो कि सोमवार को खण्ड़ शिक्षाधिकारी रामललित वर्मा ने क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराॅय छत्रधारी, प्राथमिक विद्यालय नटई,पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटई, प्राथमिक विद्यालय पड़रिया,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर, प्राथमिक विद्यालय कमालपुर आवाडीह , प्राथमिक विद्यालय जड़ावगंज, प्राथमिक विद्यालय रींवा सहित लगभग एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें जहां प्राथमिक विद्यालय रींवा में तैनात शिक्षामित्र संगीता पाठक नदारत मिली। वहीं प्राथमिक विद्यालय जड़ावगंज के प्रधानाध्यापक आनन्द दोपहर 12:30 पर ही विद्यालय बन्द करके चले गए।इतना ही नही एबीएसए रामललित वर्मा को औचक निरीक्षण में अन्य कई विद्यालयों शिक्षकों की लापरवाही नजर आयी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को शख्त निर्देश देते हुए कहाकि नही सुधरे तो कठोर कार्यवाई की जायेगी। एबीएसए रामललित वर्मा ने बताया कि नदारत मिली शिक्षामित्र संगीता पाठक,प्रा0 वि0 जड़ावगंज के प्रधानाध्यापक आनन्द के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। एबीएसए ने बताया कि प्रधानध्यक आनन्द की लापरवाही की शिकायत पहले भी मिल चुकी है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here