हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

0
111

जाम के झाम से जूझते रहे श्रद्धालु व पुलिसकर्मी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पतित पावनी माँ गंगा के पावन तट पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई, पूर्णिमा में श्रद्धालु जहाँ जाम के झाम में जूझते नजर आये वहीँ डलमऊ कोतवाली पुलिस दोपहर तक वाहनो के बेतरतीब तरीके से सड़क पर आ जाने के कारण जाम हटवाने में जूझती रही,
गुरुवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डलमऊ स्थित गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाई , गुरुवार को सुबह से ही सड़क घाट, पक्का घाट, वीआईपी घाट, रानीशिवाला घाट, संकट मोचन घाट, बरुड्डा घाट, शुकुल घाट, राजानेवाज सिंह घाट, महावीरन घाट, मठ आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के गगन भेदी उद्घोषों के साथ स्नान प्रारम्भ किया , जो दोपहर तक अनवरत चलता रहा । गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों में पूजन अर्चन किया व अपने तीर्थ पुरोहितों को अन्नदान, दृव्यदान ,वस्त्रदान आदि देकर अपने कुटुम्ब के कल्याण की कामना की,
डलमऊ बड़ा मठ के ब्रह्मचारी ऋषि दिव्यानन्द गिरि ने बताया की शरद पूर्णिमा में दान करने व माँ गंगा के दर्शन मात्र से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा को रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here