राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

0
271

बछरावां, रायबरेली –संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का परचम लहराने वाले युवा संयासी ,कुशल वक्ता ,महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस 12 जनवरी को बछरावां कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंदजी आधुनिक भारत के एक महान चिंतक, महान देशभक्त, दार्शनिक, युवा संन्यासी, युवाओं के प्रेरणास्रोत और एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। भारतीय नवजागरण का अग्रदूत यदि स्वामी विवेकानंद को कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। ‘विवेकानंद’ दो शब्दों द्वारा बना है। विवेक+आनंद। ‘विवेक’ संस्कृत मूल का शब्द है। ‘विवेक’ का अर्थ होता है बुद्धि और ‘आनंद’ का शाब्दिक अर्थ होता है- खुशियां। युवाओं के प्रेरणा स्रोत समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा था कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक कि अपने लक्ष्य तक ना पहुंच जाओ। आज हम युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
स्वामी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र चौधरी, हरि कृष्ण पांडे, श्रीश चौधरी, शरद सिंह, राबी सिंह ,राम शंकर यादव, सुनील सागर, वीरेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

बछरावां से न्यूज प्लस के लिए महेेेश सिंंह की रिपोर्ट।

शेयर करें
पिछला लेखरुपयों के लेंन देंन में दो अभियुक्तों ने बृद्ध पर झोकी फायर,ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर
अगला लेखनेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी का किया जोरदार स्वागत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here