अवैध तमंचा फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

0
192

रायबरेली -पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना की सख्ती का असर आज शहर कोतवाली पुलिस में देखने को मिला । शहर के सोनिया नगर के एक घर मे अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी । परन्तु ऊची पहुँच के कारण पुलिस उक्त मकान पर कार्यवाही से बचती नजर आ रही थी । लेकिन अपराधियो के प्रति पुलिस अधीक्षक के सख्त कदम से आखिर पुलिस ने दीपू मिश्र के उक्त मकान पर रात एक बजे घेराबंदी कर दबिश दी । इस दौरान पुलिस ने 7 अवैध तमंचे बरामद किया । पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि इस दबिश के दौरान दीपू मिश्र पुत्र योगेंद्र नाथ मिश्र नि0 सोनिया नगर और हिमांशु अवस्थी पुत्र स्व0 मन्नी लाल नि0 रूपखेड़ा थाना हरचंदपुर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने इनके पास से 4 अदद पिस्टल 32 बोर, 3 अदद तमंचा 315 , 11 अदद खाली कारतूस ,30 अधर्निर्मित मैग्जीन पिस्टल , 15 अदद स्प्रिंग मैग्जीन पिस्टल , 38 अदद छोटी बड़ी स्प्रिंग सहित तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में रमेश नि0 मटिहा कोतवाली नगर , अकील पुत्र रफीक नि0 नया पुरवा कोतवाली नगर व मंगल पुत्र अज्ञात नि0 मुंगेर बिहार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये । जिनकी तलाश जारी है । एसपी ने बताया कि दीपू मिश्र के ऊपर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के पहले भी मुकदमे दर्ज है । उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे पिस्टल 20 से 25 हजार के बीच में बेचते थे । इस कार्यवाही में एस आई राकेश सिंह , उ0नि0 विजय प्रताप सिंह ,उ0नि0 पुरषोत्तम ,आरक्षी राकेश सिंह , आरक्षी लक्ष्मी कान्त ,आरक्षी राम सजीवन , आरक्षी चालक मनोज कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । पुलिस अधीक्षक ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।रायबरेली न्यूज प्लस के लिए मनीष अवस्थी (बीनू)की रिपोर्ट

शेयर करें
पिछला लेखसदर एसडीएम एस सुधाकरन ने नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीशा बानो को दिलाई गोपनीयता की सपथ
अगला लेखजाबाज पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई बछड़े की जान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here