प्रधान पति पर जानलेवा हमला ,अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत

0
153

नसीराबाद,रायबरेली-मंगलवार की दोपहर नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तारापुर में गांव के ही मोहम्मद शहीद पुत्र शौकत अली और उसके दोनों बेटे क्रमश: मोहम्मद रेहान व मोनू ने ग्राम समाज की भूमि में लगे पांच सफेदा के पेड़ों को काट लिया जब ग्राम प्रधान सरवर जहां के पति गुलाम वारिस ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलोज करते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी बाद में पीड़ित प्रधानपति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सईद व दोनो बेटे मोहम्मद रेहान तथा मोनू के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम सहित आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मामले की विवेचना थाने के एसआई दिलीप कुमार राय को सौंपी गई है।

नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।

शेयर करें
पिछला लेखफाइलेरिया दिवस पर सीएचसी शिवगढ़ में तीन दिवसीय फाइलेरिया औषधि वितरण शिविर का उद्घाटन
अगला लेखपीआरवी 1779 का सराहनीय कार्य, 100 लीटर अवैध कच्ची शराब,5 कुन्तल लहन किया नष्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here