बीएलओ 26 दिसम्बर से डोर टू डोर जाकर करें मतदाता सूची का पुनरीक्षण : एसडीएम

0
115

रायबरेली,शिवगढ़-मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उपजिलाधिकारी महराजगंज ने बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब हो कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत महराजगंज उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में शिवगढ़ ब्लाक सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम राजेन्द्र तिवारी ने कहाकि आगामी 26 दिसम्बर से शुरु होने वाले माता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों का प्रारुप 6 भरकर उनका नाम बढ़ाने , मातदाता की मृत्यु हो जाने या अन्य कहीं स्थानांतरित हो जाने वाले मतदाताओं के विलोपन के लिए प्रारुप 7 भरकर सप्ताहवार सुपर वाइजर को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। वहीं 31 दिसम्बर, 7 जनवरी, 21जनवरी, 28 जनवरी को अपने बूथों पर कैम्प लगाकर प्रारुप 6, 7,8 भरने का काम करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में सुपर वाईजर राजेश कुमार, बीएलओ कमल किशोर,संतोष कुमार,गीता देवी सहित कुल 65 बीएलओ में 55 बीएलओ ही उपस्थित रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here