रायबरेली । रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक की ग्राम पंचायत खजुहा में चारागाह के समतलीकरण में मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान ने चलवाया जेसीबी और ट्रैक्टर शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी रायबरेली से फोन पर की रात को मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख ट्रैक्टर और जेसीबी मौके से गायब कर दिए गए शनिवार की सुबह डीसी मनरेगा अनिल कुमार सिंह और वीडियो खीरो ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच की शिकायत सही मिली ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराया प्रधान उर्मिला देवी के पति विनोद कुमार से अधिकारियों ने मास्टर रोल और अभिलेख मांगे लेकिन प्रधान पति विनोद कुमार कोई अभिलेख नहीं दिखा सके वीडियो फिल्म कमलाकांत ने प्रधान पति विनोद कुमार पंचायत मंत्री पवन कुमार और तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी के विरुद्ध खीरो थाने में मुकदमा दर्ज कराया विकास विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने ब्लॉक मुख्यालय 10 अक्टूबर को MB बुक प्राप्त कर इसी दिन समतलीकरण की MB की थी जिसमें उन्होंने 25500 की MB की थी लेकिन प्रधान पति विनोद कुमार और पंचायत मंत्री पवन कुमार ने साट गांठ कर MB से 12 दिन पहले ही 45325 रूपय 28 सितंबर को ही निकाल लिए थे अब देखना यह है कि विभाग इस घोर वित्तीय अनियमितता पर क्या कार्रवाई करता है।
रायबरेली से न्यूज़ प्लस संवाददाता दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट