मनरेगा के तहत प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से चारागाह का समतली करण कराये जाने पर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
135

रायबरेली  रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक की ग्राम पंचायत खजुहा में चारागाह के समतलीकरण में मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान ने चलवाया जेसीबी और ट्रैक्टर शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला अधिकारी रायबरेली से फोन पर की रात को मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख ट्रैक्टर और जेसीबी मौके से गायब कर दिए गए शनिवार की सुबह डीसी मनरेगा अनिल कुमार सिंह और वीडियो खीरो ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच की शिकायत सही मिली ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराया प्रधान उर्मिला देवी के पति विनोद कुमार से अधिकारियों ने मास्टर रोल और अभिलेख मांगे लेकिन प्रधान पति विनोद कुमार कोई अभिलेख नहीं दिखा सके वीडियो फिल्म कमलाकांत ने प्रधान पति विनोद कुमार पंचायत मंत्री पवन कुमार और तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी के विरुद्ध खीरो थाने में मुकदमा दर्ज कराया विकास विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने ब्लॉक मुख्यालय 10 अक्टूबर को MB बुक प्राप्त कर इसी दिन समतलीकरण की MB की थी जिसमें उन्होंने 25500 की MB की थी लेकिन प्रधान पति विनोद कुमार और पंचायत मंत्री पवन कुमार ने साट गांठ कर MB से 12 दिन पहले ही 45325 रूपय 28 सितंबर को ही निकाल लिए थे अब देखना यह है कि विभाग इस घोर वित्तीय अनियमितता पर क्या कार्रवाई करता है।

रायबरेली से न्यूज़ प्लस संवाददाता दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here