एसपी ने किया अन्तरजनपदीय गिरोह का खुलासा,10 लाख के चोरी के माल के साथ 3 गिरफ्तार

0
118

रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने दुकान व घरों में चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का खुलासा कर 10 लाख का चोरी का माल सहित 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार व प्रभारी सर्विलांस सेल को ऊंचाहार थाना क्षेत्र में 25 नवंबर 2017 को क्षेत्र के कस्बा चौराहा स्थित ओम मोबाइल शॉप और 26 जून 2017 को जे जे मोबाइल वर्ल्ड की दुकानों में हुई चोरी का खुलासा करने के लिए लगाया गया था इस संबंध में ऊंचाहार थाने में मुकदमा दर्ज था । जिसमें पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की पुलिस ने चन्द्रेश कुमार गौतम उर्फ साहब अजय कुमार व सुनील कुमार पटेल से
पूछताछ में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक तमंचा 12 बोर , 10 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर चार खोखा कारतुस 32 बोर ,एक मोटरसाइकिल सीबीजेड एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर 115 मोबाइल स्क्रीन टच एंड्रॉयड, 110 चार्जर , 80 चार्जर डाटा केबल , 55 मोबाइल बैटरी , एक टीवी वेलटेक कंपनी , एक स्टेप्लाइजर सोनी कंपनी , छोटा गैस सिलेंडर गैस कटर मय पाइप , दो लेमिनेशन मशीन , एक प्रिंटर मशीन, एक डीवीडी प्लेयर 57 जींस पैंट व अन्य चोरी के सामान बरामद किया पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है । ये पहले से घात लगाकर दुकानों में लूट करते थे और घटना को अंजाम देते थे पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूछताछ के दौरान चन्द्रेश कुमार ने बताया कि वह अपने साथी अजय कुमार के साथ लगभग 2 साल से सर्राफा , कपड़ा व मोबाइल की दुकानों में सेंध लगाकर चोरी की घटना को करता आ रहा है ।चोरी से ये अपना जीवन यापन चलाता है और अपने शौक को पूरा करता था । एस पी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिये शटर काटने के लिए संबंधित सामान उसी दिन बाजार से खरीदा जाता था और रात में सेंध काटकर दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देते थे । चोरी के मोबाइल सुनील कुमार कि दुकान पर बेचते थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील कुमार की दुकान नई थी और चोरी के सामान के बदले इन लोगों को रुपए सुनील कुमार देता था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर थाना संग्रामगढ़ मानिकपुर व सांगीपुर में भी लूट के मुकदमा पंजीकृत है ।इस लुटेरे गिरोह का खुलासा करने में ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह , उप निरीक्षक प्रभारी सर्विलांस सेल राकेश सिंह , उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह , उपनिरीक्षक कल्लू सिंह , उप निरीक्षक सुनील कुमार , उप निरीक्षक आनंद कुमार , सिपाही राम आधार ,सिपाही संतोष सिंह , सिपाही संजय कुमार यादव , सिपाही कौशल किशोर , सिपाही मनोज कुमार सिंह , सिपाही पंकज यादव , सिपाही चालक अरुण कुमार सिंह , सिपाही दिनेश कुमार सिंह , सिपाही योगेश सिंह , सिपाही शमीम रिज़वी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई
पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 रुपए इनाम देने की घोषणा की हैरायबरेली से न्यूज प्लस के लिए मनीष अवस्थी (बीनू) की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here