स्कॉलर हाल पब्लिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

0
105

बछरावां रायबरेली- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों को मेधावी बनाना ही विद्यालय के शिक्षकों का प्रबंध तंत्र का कार्य है शिक्षा के साथ बच्चों को नैतिक ज्ञान देना भी अति अनिवार्य है उक्त बातें स्कॉलर हाल पब्लिक हाई स्कूल के प्रबंधक नितेश सिंह ने स्कूल के वार्षिक उत्सव के अवसर पर कही विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

वार्षिकोत्सव में ग्रुप ड्रास प्रस्तुत करती छात्रायें

वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय की छात्रा शिवानी, अदिति और रितिका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की स्वागत गीत प्राची, आर्य, आस्था ने गाया इसके अलावा बापू सेहत के लिए, वह कृष्णा है, रंग दे बसंती, हमको मन की शक्ति, आदि कैसेट गीत पर भी बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।सुनो बच्चों उठाओ बस्ता गाने पर साक्षी ,बिपाशा, प्रवेश, आदर्श, आरुषि, नैतिक, अर्पित आदि ने डांस कर लोगों का मन मोह लिया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर करुणा शंकर तिवारी, सरिता द्विवेदी, मनोज, अनुज ,साधना ,रिचा, पूनम, दिशा, प्रजापति ,नीरज देवी ,अनामिका सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

बछरावां से न्यूज प्लस संवाददाता सारिका चौधरी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here