खीरों (रायबरेली ) – थाना क्षेत्र के गाँव चडौली में हाई टेंशन लाइन में हुयी शार्ट सर्किट से छःघर जलकर राख हो गए, जिनकी चपेेेट में आकर एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गयी । ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । लेकिन असफल रहे । सूचना पर मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और खीरों पुलिस ने कई घण्टे मशक्कत कर आग पर काबू पाया ।
चडौली निवासी सन्तोष कुमार पुत्र बिन्दा के घर के पास से हाईटेंशन लाइन तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से सन्तोष के घर में आग लग गयी ,जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग से हरी शंकर , दयाराम पुत्रगण रामबली और बिन्दा तथा उनके दो बेटों बुधई और सर्वेश सहित कुल छः घर आग की चपेट में आ गए ,ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और खीरों पुलिस को घटना की सूचना दी . मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियोंऔर थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद शाम तक आग पर काबू पाया . इस घटना में सभी छः घरों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी . साथ ही एक मवेशी की भी जलकर मौके पर ही मौत हो गयी ,सूचना पर मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल के साथ बीडीओ खीरों कमला कान्त ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार , जितेन्द्र कुमार , एपीओ हरेराम सहित विकास विभाग के कर्मचारियों ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी। हल्का लेखापाल ने बताया कि रिपोर्ट विभाग को भेजकर सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
खीरो से न्यूज प्लस संवाददाता दिवाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट