मां के साथ खेत में सिंचाई कर रहे हैं युवक की मौत

0
389

खीरों (रायबरेली )  थाना क्षेत्र के गाँव बाबूखेडा मजरे धुराई में रविवार की रात माँ के साथ खेत की सिंचाई करने गए एक बाईस वर्षीय युवक कि पानी में गिरकर दम घुट जाने से मौत हो गयी . सिचाई के समय साथ मौजूद माँ का शोर सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया . जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .जिसके बाद परिजन शव को लेकर वापस घर चले गए . मृतक घर का इकलौता चिराग था . परिजनों के अनुसार मृतक को गम्भीर बीमारी थी . जिसके चलते वह आये दिन बेहोश होकर गिर जाता था

मृतक की फाइल फो

. सीएचसी से खीरों थाने भेजी गयी सूचना के आधार पर खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है .
बाबूखेडा मजरे धुराई निवासिनी मालती के पति स्व० राम खेलावन की 20 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण निधन हो गया था . जिसके बाद मालती अपने इकलौते पुत्र रिन्कू 22 वर्ष , व पुत्री सन्नो 20 वर्ष , साधना 15 वर्ष व रेखा 11 वर्ष के साथ रहती थी . रविवार की रात माँ मालती के साथ रिंकू अपने खेत की सिंचाई करने गया था . रात लगभग एक बजे वह खेत में घुसकर पानी देखने के लिए गया . तभी उसे मिर्गी का दौरा आ गया और वह एक गहरे गड्ढे में गिर गया . काफी देर तक वापस न लौटने पर माँ मालती ने मौके पर जाकर देखा तो वह बदहवास होकर शोर मचाने और बेटे को बाहर खींचने का प्रयास करने लगी . मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से रिन्कू को सीएचसी खीरों पहुँचाया . जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .इसके बाद परिजन शव को लेकर घर वापस चले गए . सीएचसी से थाने पहुँचे मेमो के आधार पर बाबूखेडा पहुँची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच करते हुए शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया . थानाध्यक्ष खीरों शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गए हैं ।

खीरों से न्यूज प्लस संवाददाता दिवाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here